धर्म

पिछले 66 वर्षों से लगातार सेवा करते आ रहे है डॉ बी. एल. बजाज

बाबा रामदेवजी मेले जाने वाले भक्तो तथा पेदल यात्रीयों को सुचित करते हुए परम हर्ष हो रहा हे की हमारे बीकानेर के डाक्टर B L Bajaj, जस्सुसर गेट के बाहर, बीकानेर के द्वारा बाबा के भक्तो की निःशुल्क चिकित्सा सेवा पिछले 66 सालो से करते आ रहे हे गत वर्षों की तरह इस बार भी जगह जगह पर केम्प लगा कर बाबा के यात्रियों के लिए मेडिकल, पानी, चाय-नास्ता, पकोड़ी, सिकंजी, शर्बत आदि की सेवाए दीं जाएगी… जिसमें सभी भक्त सादर आमन्त्रित हे
डॉ बी एल बजाज द्वारा सेवा 25 अगस्त को बीकानेर से रवाना होगी जिसमें शिविर निम्न स्थानो पर लगाए जाएंगे:-

  1. 25 अगस्त से 28 अगस्त तक श्री कोलायत जी से 2km आगे कच्चे मार्ग पर
  2. 29 से 2 सितम्बर तक भाप से 3km आगे भाप फाँटे पर पुलिये के पास डॉ बी एल बजाज ने बताया कि बाबा रामदेव की कृपा से लगातार जो 66 वर्षो से शिविर चल रहा है उसमें सभी का सहयोग और श्रम से सम्पन होता है सेवादारो में श्याम जी, श्रीकृष्ण जी, इंद्रजीत जी, माधव, नंदकिशोर, हर्षित आदि सम्मिलित होते है !!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!