google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। फरवरी महीने में विप्र सेना बीकानेर संभाग प्रभारी हरि गोपाल जी उपाध्याय को अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष बनाया गया था इस ख़ुसी में विप्र सेना बीकानेर युवा प्रकोष्ठ बीकानेर टीम द्वारा रेस्टोरेंट में स्वागत सम्मान रखा । जिसमें विप्र सेना बीकानेर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत ने बताया कि हरि गोपाल जी उपाध्याय का माल्यार्पण कर व विप्र सेना का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पवन कुमार सारस्वत संभाग प्रभारी विप्र सेना बीकानेर, इन्द्र कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष विप्र सेना बीकानेर, मुरली सारस्वत युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री, किशन सारस्वत कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सुशील तावणियां उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बीकानेर व गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे। सभी ने उपाध्याय के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बीकानेर की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/IEyhLkmuqQ77K4yeIGbCnV

Back to top button