ट्रम्प के खिलाफ जैसलमेर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS.।जैसलमेर कैलाश बिस्सा। स्वर्णनगरी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हनुमान चौराहे गांधी दर्शन के समीप जिला अध्यक्ष उमेद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्य कार्यकर्ताओं ने अमेरिका सरकार की भारतीयों के साथ क्रूर निर्णय को लेकर भारत सरकार से आह्वान किया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से मांगने के लिए दबाव बनाए जिला अध्यक्ष ने अपने भाषण में भारत के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप का अभिनंदन करते है।अमेरिका जाकर एशिया में प्रवासी भारतीयों को वोट देने की अपील करते है।
भारत की विदेश नीति पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते है उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद से त्वरित प्रभाव से अमेरिका को भारत से माफी मांगने की अपील की है।
बड़े दुख की बात है 40 घंटे के सफर में जंजीरों बेड़ियों से जड़ित भारतीयों को कैदी के समान भारत लाना और उनके साथ अमानवीय व्यवहार करना यह भारत देश का अपमान है।
उन्होंने बताया वाश रूम में बच्चे महिलाओं को भी रेंग रेंग की तरह जाना बड़ा ही अशोभनीय कृत्य किया है।
जंजीरों से जकड़ कर खाने को तरस गए।कांग्रेस ने पूर्ण जोर विरोध किया भारतीयों के साथ अक्रूर अमानवीय व्यवहार किया है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
देखे वीडियो
https://www.facebook.com/share/v/18F9RXftLv/?mibextid=qi2Omg