Movie prime

पीबीएम नर्सेज एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित देखे कौन बना अध्यक्ष

 
पीबीएम नर्सेज एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित देखे कौन बना अध्यक्ष

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल नर्सेज के निर्वाचित अध्यक्ष पद के लिए रविन्द गोदारा निर्वाचित हुए है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी रवि आचार्य को 249 वोटों से हराया है। चुनाव अधिकारी संतोष कंवर ने बताया कि एक हजार आठ वोट में से रविन्द गोदारा को 624 व रवि आचार्य को 375 वोट मिले। जबकि तीन वोट रद्द हुए तथा छ:वोट नोटा को दिए गये। इससे पहले सुबह से ही सिक्योरिटी गार्ड ऑफिस के बाहर मतदान को लेकर खासी चहल पहल रही। मतदाता उत्साह से अपने समर्थक को वोट डालने के लिये पंक्तिबद्व होकर इंतजार करते नजर आएं। परिणाम आने के बाद विजयी रविन्द गोदारा के समर्थकों ने जमकर गुलाल उडाई और डीजे के धुन पर नाचकर खुशियां मनाई। चुनाव प्रक्रिया में मीनाक्षी सेमअुल,राजकुमार व्यास और कैलाशदास ने सक्रिया भूमिका निभाई।