झट-पटस्वास्थ्य

पी बी एम हॉस्पिटल में डॉक्टरों को समय पर आने को लेकर संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

THE BIKANER NEWS

शिव दल के हेमन्त कातेला ने बताया की संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल PBM मे सुबह 8 बजे OPD समय डॉक्टर / स्टॉफ उपस्थित नहीं होता है जबकि वर्तमान मे OPD समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है. डॉक्टर एवं स्टॉफ हॉस्पिटल मे 9 – 10 बजे तक आते है जिसके कारण से मरीजो की लम्बी लाइन लग जाती है एवं परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यहाँ तक की 9 बजे बाद भी सभी डॉक्टर नहीं आते है 1-2 डॉक्टर आकर अपने कक्ष मे बैठते है जबकि अन्य सभी कक्ष खाली पड़े रहते है जबकि सभी डॉक्टर एवं स्टॉफ को प्रातः 8 बजे अपने राजकीय दायित्व पर उपस्थित हो जाना चाहिए एवं 2 बजे तक सीट पर बैठकर मरीजों को इलाज करें.
परन्तु ऐसा नहीं किया जाकर मनमर्जी से डॉक्टर / स्टॉफ आते है और मनमर्जी से ही चले जाते है. संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में आश्वाशन दिया इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर डॉक्टरों की उपस्थित निधारित समय पर करेंगे
ज्ञापन में युवा विंग अध्यक्ष रोहित सुथार , मीडिया प्रभारी स्वरुप सिंह , पुखराज नायक , अविनाश राठौड़ , राजेश आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!