BREAKING:-गणेश विहार से बड़े चार बुकियों को लिया हिरासत में, करोड़ो के क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब मिला

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 10 अप्रेल, देश मे सौदेबाजी का धंधा तेजी से फैल रहा है पुलिस और सटोरियों में तू डाल डाल में पात पात का खेल चल रहा है, सटोरिए अपने शहर को छोड़कर दूसरे शहरों की और इस काम के लिए जाते है लेकिन पुलिस भी इनका पीछा नही छोड़ती। इसी क्रम में जयपुर में पुलिस ने गणेश विहार स्थित गोपी रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 402 पर छापा मारकर बीकानेर के बहुत बड़े चार क्रिकेट बुकियों को हिरासत में लेकर करोड़ो के क्रिकेट सट्टा का हिसाब पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
जयपुर साउथ डीसीपी दिगत आनंद ने इस संबंध में जानकारी देते हुवे बताया कि 7 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि आईपीएल के मुंबई इंडियंस व दिल्ली कैपीटल के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर उपरोक्त जगह पर कुछ बड़े सटोरिए सट्टेबाजी कर रहे हैं, इस पर पुलिस ने गोपनीय रुप से जानकारी जुटाकर 8 अप्रैल को देर रात छापा मारकर चार बड़े सटोरियों को हिरासत में ले लिया, जो कलकत्ता व चैन्नेई के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी कर रहे थे।
पकड़े गये चारो क्रिकेट बुकियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन व लेपटॉप के अलावा काम में आने वाले साजों समान बरामद किया गया है, यह चारों बुकी मनमोहन जैन, कन्हैयालाल जोशी उर्फ काना, रजनीश पंवार व जगदीश चौहान बीकानेर स्थित गंगाशहर के निवासी हैं और लंबे समय से क्रिकेट सट्टा का काम करते हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इनके पास से बरामद लेपटॉप व कागजों की जांच के आधार पर करोड़ों रुपए के क्रिकेट सट्टा होने का खुलासा होने की संभावना है, इन बुकियों के तार भारत सहित विदेशों से भी हो सकते हैं, जिसकी गंभीरता से
जांच की जा रही है।