
THE BIKANER NEWS: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून के विदाई के बाद मौसम करवट ले रह है. कई इलाकों में तापमान 15 डिग्री के नीचे आ चुका है. फतेहपुर, सीकर, सिरोही में तापमान तेजी से लुढ़का है. प्रदेश में सीकर का तापमान सबसे कम रहा. सीकर जिलें में तापमान 13.3 और सीकर के फतेहपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं पश्चिमी राजस्थान के सिरोही में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री दर्ज किया गया. अगर वहीं माउंट आबू की बात करें, तो माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, लेकिन अभी भी यह तापमान सामान्य से 5.5 प्रतिशत अधिक है.
कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सर्दियां भी कड़ाके की पड़ सकती हैं. राजस्थान का मौसम इस बर बीते एक साल के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और बारिश वाला रहा है. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सर्दी भी बहुत ज्यादा रह सकती है.
सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखना शुरू हो गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में ही प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के नीचे जा चुका है.