T20 के शेर बेंगलुरू टेस्ट में 46 पर ढ़ेर 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

THE BIKANER NEWS:- बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रनों पर ढेर हो गई. बेंगलुरू की जिस पिच पर रनों का अंबार लगता है वहां टीम के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए. विराट कोहली, केएल राहुल, जडेजा, अश्विन और सरफराज खान का खाता नहीं खुला. न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाज मैट हेनरी और विलियम ओरौर्के ने मिलकर टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हेनरी ने 5 विकेट हासिल किए जबकि भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे ओरौर्के ने 4 विकेट अपने नाम किए. न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने कम स्कोर पर सिमटने के बाद टीम इंडिया के नाम पांच ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हुए जो दुनिया की कोई भी टीम अपने नाम नहीं चाहेगी
टीम इंडिया ने बनाए 5 शर्मनाक रिकॉर्ड
टीम इंडिया भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. 38 साल पहले वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में महज 53 रन पर ऑल आउट हुई थी और अब ये अनचाहा रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम हो गया है.
भारतीय सरजमीं पर ये किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी बन गया है. 2021 में मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 62 पर ढेर हुई थी लेकिन अब इसी टीम ने भारत को 46 पर समेट दिया.