बीकानेर
युवक का पाँच लाख रुपयों से भरा बैग गिरा, पुलिस ने दो घँटे में खोजकर लौटाया

THE BIKANER NEWS:बीकानेर 5 अप्रेल, म्यूजियम सर्किल के पास युवक की स्कूटी से पाँच लाख रुपयों से भरा बैग गिर गया जिसको पुलिस ने दो घँटे में खोजकर मालिक को सौप दिया।
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को परिवादी सुभाष लेगा ने रिपोर्ट दी जिसमे बताया की वह अनाज मंडी से स्कूटी पर घर जा रहा था इस दौरान रास्ते मे कही पाँच लाख रुपयों से भरा बैग गिर गया। इस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुवे सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई और बैग गिरने वाले स्थान को चिन्हित कर 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले उसके दो घँटे बाद ही एक अज्ञात बिना नम्बरो की टैक्सी से बैग बरामद किया और मालिक को सौप दिया।