जरूरी खबर – स्वर्ण नगरी में आज यह रहेगी यातायात व्यवस्था

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। पर्यटन नगरी जैसलमेर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसम्बर 2024 एवं नववर्ष 2025 के आगमन के दौरान जिले में देशी/विदेशी पर्यटकों की भारी आवाजाही एवं जिले में नववर्ष 2025 आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों को मध्यनजर रखते हुए कानून एवं शांति एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार जिला में पुलिस द्वारा विषेष यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। जिले में इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी कैलाशदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को बनाया गया हैं, जिनके निर्देशानुसार जिले के आला अधिकारी नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर जैसलमेर एवं जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल सम सेण्ड ड्यून्स पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगे।
शहर जैसलमेर एवं सम में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए करीबन 500 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का जाब्ता तैनात किया गया है। इसके साथ साथ थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, सम, खुहडी एवं तनोट को नववर्ष की पूर्व संध्या पर पूर्ण चौकसी एवं सर्तकता से ड्यूटी इंतजाम देने के निर्देश दिये है। प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात व्यवस्था एवं पार्किग व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु निर्देषित किया गया है।
इसके अलावा शहर में नाका पोईन्ट/फिक्स पिकेट बनाये जाकर जाब्ता तैनात किया गया है। तथा शहर से लेकर सम तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 06 पुलिस मोबाईल पार्टियॉ एवं शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी की व्यवस्था की गई हैं। नाकों पर मोबाईल इन्टरसेप्टर वाहन मय ब्रैथएनालाईजर टीमें तैनात की गई हैं।
जिला विशेष टीम को नववर्ष की पूर्व संध्या पर कस्बा जैसलमेर एवं सम में विशेष आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
विषेष यातायात व्यवस्था:-
नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर जैसलमेर एवं सम में यातायात एवं पार्किग व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस द्वारा विषेष इंतजाम किये गये है।
01. ( जैसलमेर शहर से सम )
दिनांक 31.12.2024 को शहर जैसलमेर से सम जाने का मार्ग जाने के लिए पूर्णतया खुला रहेगा तथा पर्यटक जैसलमेर से सम आराम से जा सकेंगे।
02. (सम से जैसलमेर शहर वन वे )
दिनांक 31.12.2024 को वक्त 08 पीएम से 01 एएम तक सम से शहर जैसलमेर आने का मार्ग आवागमन के लिए पूर्णतया बंद रहेगा तथा पर्यटक सम से शहर जैसलमेर निम्न वैकल्पिक मार्ग से आ सकेंगे।
वैकल्पिक मार्ग:- पर्यटको को किसी प्रकार की परेषानी ना हो इसके लिए वेकल्पिक मार्ग सम से जैसलमेर आने के लिए सम से दामोदरा फांटा से छत्रैल, लौद्रवा, चूंधी, अमरसागर फांटा से होते हुए जैसलमेर शहर आ सकेंगे।
जिला पुलिस की अपील:- जिला पुलिस की समस्त पर्यटको से अपील है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलावें, घूमावदार सड़के है अपने वाहन को धीरे चलाये, ओवरटेक नहीं करें यातायात नियमों का पालन करें, वाहन की गति सीमा का पालन करें अन्यथा जिला पुलिस द्वारा आपके खिलाफ यातायात नियमों के तहत सख्त कार्यवाही की जावेगी।