breaking newsबीकानेरराजनीति
प्रहलादसिंह,नापासर के खैराज कंस्वा और दाऊ मोहता को मिली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी

THE BIKANER NEWS.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अनुमोदन के उपरान्त जिला कांग्रेस कमिटी बीकानेर देहात की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है l जिसमे प्रहलादसिंह महासचिव ( संघठन ),नापासर के खैराज कंस्वा को महासचिव और दाऊ मोहता सोशल मीडिया प्रभार दिया गया है l

नापासर से दोनों के चयन पर वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर छाई हैl कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर एक दुसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई जताई l इस कार्यक्रम में कैलाश बागड़ी राजु मोहता संतोष असोपा पदमाराम ज्याणी सुशील मुंधडा हरि राम मेघवाल मेघराज पडियार मोहन ज्याणी मांगी लाल गोयल नेहरु गोयल सहित कांग्रेस जन उपस्थित हुए l