google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

कल शहर के इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, फीडर के रख रखाव हेतु कल सोमवार 11नवंबर सुबह 8 से 10 बजे तक निम्न स्थानों में रहेगी बिजली कटौती। विभाग के अनुसार  बंगाली मंदिर शर्मा कॉलोनी, मीना नर्सिंग होम, गोल्डन चौकि, दम्माणी क्वार्टर, सुनारो की बगीची, बागी नाड़ा हनुमान मन्दिर, धोबी तलाई, पित्ती ऑटो, वसुंधरा डेवलपर आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।


वहीं प्रात: 07:30 बजे से 10:30 बजे
तक कर्मिसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला,
जीवन नाथ बागीची, मुरलीधर व्यास
सेक्टर एफ, डी. सी. भानी की बाड़ी,
भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी,
सुथारो की शमशान, कर्मिसर रोड,
मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी
मौसम विभाग के पास, नेधवालो की
शमशान, साहित्य अकादमी के पास,
गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व
3. आश्रम के पास, पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स आदि इलाको में रहेगी कटौती

Back to top button