
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर: गंगाशहर थाना क्षेत्र में बीती रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सड़क पर चल रही गाड़ियों को रोककर तोड़फोड़ की है। रात को अचानक हुए इस घटनाक्रम के चलते लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में दुबक गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर मोबाइल कैमरों से लोगों ने वीडियो भी बना लिए।
बीती रात 12 बजे के करीब 5-7 युवकों ने गोपेश्वर बस्ती के पीएन पैलेस क्षेत्र में उत्पात मचाया। युवकों ने मोहल्ले में जा रही बाइक को रोककर मारपीट की और टैक्सी में तोड़फोड़ की है। रात को ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
जानकारी ये भी मिली है कि युवक नशे की हालत में थे और उन्होंने करीब एक घँटे तक उत्पात मचाया । जिसके फुटेज भी सामने आये है। इसमें पांच युवक हाथ में पत्थर, लाठियां लेकर सड़क पर दौड़ रहे है। और रास्ते में आने वाली हर गाड़ी को तोड़ते जा रहे है।