
कोलकाता खबर:; कोलकाता : मालदह के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की मालदह टाउन इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ तिवारी और स्वप्न शर्मा नाम के एक अन्य व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडीजी (साउथ बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने बताया कि बुधवार की सुबह हुई गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं घटना में शामिल तीन अन्य आरोपित असरार खान, कृष्ण रजक उर्फ रोहन और बबलू यादव अब भी फरार हैं। बुधवार को नरेंद्रनाथ तिवारी और स्वपन को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, नरेंद्रनाथ तिवारी ने दावा किया कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। बड़ा माथा हमारी गिरफ्तारी के पीछे है।
सुप्रतिम सरकार ने बताया कि इंग्लिशबाजार के 12 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार पांच अभियुक्तों से पूछताछ के बाद नरेंद्र नाथ तिवारी और स्वपन शर्मा का नाम सामने आया जिसके बाद इन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। मंगलवार को रातभर पूछताछ के बाद बुधवार की सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि स्वपन इलाके का कुख्यात अपराधी है। बमबाजी, हत्या और दंगे जैसे मामलों में उस पर कई आरोप हैं। आरोप है कि नरेंद्रनाथ और स्वपन इस साजिश के मुख्य सूत्रधार हैं।
गौरतलब है कि गत दो जनवरी को मालदह के इंग्लिशबाजार में तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, सरकार को इंग्लिशबाजार कस्बे के झालझलिया मोड़ पर नजदीक से कथित तौर पर कई बार सिर में गोली मारी गई थी। घटना के समय सरकार बाइक सवार हमलावरों से बचकर भागने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले पुलिस पांच अभियुक्तों शमी अख्तर, टिंकू घोष, मो. अब्दुल गनी, अभिजीत घोष और अमित रजक को गिरफ्तार कर चुकी है।