इस गौशाला की जमीन को हड़पने की नीयत से बार बार परेसान करते है समुदाय के लोग

THE BIKANER NEWS:-सुजानदेसर स्थित श्री कृष्ण गौशाला मे चल रही सफाई के दौरान वहा के कई लोगो ने गौशाला की जमीन को हड़पने के लिए योजनाएं बनाते है आए दिन गौशाला के कर्मचारियों को जमीन को कब्जे करने बावत परेशान किया जा रहा है जब भी सफाई करवाई जाती है तो एक समुदाय के लोग अश्लील शब्दो के साथ ही हाथापाई पर उतर आते है जबकि गौशाला की जमीन में इनका कोई हिस्सा नहीं है बीते दिन जंगली सुअरो और कुत्तों से बछड़ों की सुरक्षा हेतु जेसीबी मशीन द्वारा किंकर कटवाए जा रहे थे एवम् गौशाला की नियमित सफाई की जा रही थी उसी दौरान कब्जेधारी लोगो ने आकर कार्य में बाधा उत्पन्न की और गौशाला को अपनी जमीन होने का झूठा दावा पुलिस के सामने पेश किया श्री कृष्ण गौशाला सन 1963 से संचालित है जहा आवारा पशुओं की हर प्रकार से सेवा की जाती है। जिला प्रसासन से अनुरोध है इस मामले में संज्ञान ले और उचित न्यायसंगत कार्यवाही करें