एसआई परीक्षा में पास कराने के नाम पर 54.40 लाख रुपये ठगने वाली युवती गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS राजस्थान के जोधपुर के युवक से एसआई परीक्षा में पास कराने के नाम पर 54.40 लाख रुपये ठगने वाली युवती को गिरफ्तार किया गया है। भीनमाल के रोपसी निवासी सगणी कुमारी उर्फ संजू पुत्री जीवाराम पटेल को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
ये था मामला:
पुलिस के अनुसार, जोधपुर के झालामंड निवासी कैलाश प्रजापत ने 23 दिसंबर जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि एक कोचिंग संस्थान में संजू नाम की एक युवती के संपर्क में आया। वह दोनों तीन साल साथ में पढ़े, जिसके बाद जनवरी 2023 में उस युवती ने उससे संपर्क कर एसआई परीक्षा में पास कराने की बात कही। उसने अपने धर्म भाई से बात कराई और जॉइनिंग कराने का खर्चा 12.50 लाख रुपये बताया। इस पर 2 खातों में 5-5 लाख रुपये और ढाई लाख रुपये नकद दिए। कुल 54.40 कुल लाख रुपये ऐंठ लिए।