
THE BIKANER NEWS:-सावन के महीने मे आज जय गणेश मित्र मंडल द्वारा बड़ा गणेश जी मंदिर मे सिद्वीश्वर महादेव मंदिर मे अमरनाथ का स्वरूप दिया गया गुरुवार को शिव का जलाभिषेक किया मंदिर को फूल-पत्तियों, हरियाली से सजाया गया। हरी सब्जियों का भोग लगाया । श्रद्धालु अभिषेक करने के साथ ही हर-हर महादेव का जयकारा लगाया इस अभिषेक में आशुतोष, बालमुकुंद, गजेंद्र सिंह, पवन, योगेश, सुरेश, अशोक सिंह, मदन, संदीप, करुणेश, गणेश हनी, अभय, मानव, मानवेंद्र ने अभिषेक किया
बीकानेर की खबरो के लिए जुडे न्यूज़ के व्हाटसअप ग्रुप से