breaking news
कल इन क्षेत्रो मे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

बीकानेर। दिवाली पूर्व विद्युत रखरखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए 12 अक्टूबर को मंगलम ग्रीन,माहेश्वरी भवन,विश्वकर्मा गेट,काली माताजी का मंदिर,स्वामियों का मोहल्ला,सुथारों का मोहल्ला,लटियाल जी माता मंदिर,धनपत राय मार्ग,राम मंदिर के पास,स्वर्ण जयंती,राइजिंग स्टार स्कूल,चंद्र विहार,शौकत उस्मानी नगर, रोमेक्स ग्रीन, बीकाजी इंडस्ट्री, करणी इंडस्ट्रियल एरिया आदि इलाकों में सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।