मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

THE BIKANER NEWS.बीकानेर । बीकानेर के रतन बिहारी पार्क में अस्थायी रूप से बने लुधियाना ऊनी कपड़ों के बाजार में सोमवार की देर रात आग से हुई एक व्यक्ति की मौत व दुकानदारों को हुए नुकसान को लेकर मृतक के परिजन व दुकानदार प्रशासन से मिला । इन लोगों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान एडीएम सिटी पंकज शर्मा ने अपने दफ्तर से बाहर आकर दुकानदारों के बीच पहुंचकर उनकी पूरी बात सुनीं और सकारात्मक आश्वासन दिया । पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद ने बताय कि बीतीरात को लुधियाना ऊनी कपड़ों के मार्केट में भीषण आग लगी । इस आग से एक दुकानदार की मौत हो गई तथा अन्य दुकानदारों को लगभग करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है । उन्होंने कहा कि ये सभी लोग रोजमर्रा की रोजी कमाकर अपना घर – परिवार पालते है । आग ने इनके रोजगार को चौपट कर दिया । ऐसे में प्रशासन से मांग की गई कि मृतक की परिवार को उचित मुआवजा तथा एक सदस्य को नौकरी दी जाए । साथ ही जिन दुकानदारों को नुकसान हुआ है उनको भी मुआवजा देकर मदद की जाए । अहमद ने बताया कि प्रशासन से यह भी मांग की गई कि आग लगने के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ।