
THE BIKANER NEWS
बीकानेर/ अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालय कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र के प्रदेश संस्थापक मनीष विधानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र । पत्र में विधानी ने लिखा कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार को बोनस राशि शत-प्रतिशत करनी चाहिए और शुरुआत से 100 प्रतिशत बोनस राशि कर्मचारियों को मिलती आ रही थी पर कोरोना काल में इसे जीपीएफ खाते में जमा कराई जाने लगी। हाल ही में जो बोनस के आदेश जारी हुए हैं उसमें 75% नगद राशि एवं 25 प्रतिशत राशि जीपीएफ खाते में जमा करने की बात लिखी है। जीपीएस में जमा हुई राशि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को मिलती है परंतु दिवाली का त्यौहार उसे इसी वर्ष इसी माह मनाना है ऐसी स्थिति में बोनस की पूर्ण राशि सरकार को देनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गहलोत ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बिंदु पर अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालय कर्मचारी महासंघ की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई, जिसमे 75% नगद राशि के आदेश का विरोध किया गया और पूर्ण राशि के आदेश जारी करने की मांग की गई। उक्त बैठक में प्रदेश परामर्श ताराचंद सिरोही, प्रदेश प्रवक्ता सागर पांचाल, आदि शामिल हुए ।
बीकानेर।