दिन दहाड़े युवक का अपहरण और मारपीट,घायल ट्रोमा सेंटर में भर्ती

THE BIKANER NEWS:बीकानेर के गंगाशहर इलाके में बदमाश रविवार सुबह दो युवकों से मारपीट कर एक युवक का अपहरण कर ले गए। घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जिस युवक का अपहरण किया गया, उसे बदमाश जोड़बीड़ से आगे एक गांव में फेंककर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी में गली नंबर आठ में रविवार सुबह कैंपर गाड़ी में आए बदमाशों ने दो युवकों राधेश्याम और लालचंद के साथ मारपीट की। राधेश्याम के गंभीर घायल होने पर बदमाशों ने उसे वहीं छोड़ दिया और लालचंद को गाड़ी में डालकर ले गए। गली में मारपीट और अपहरण की वारदात देख लोगों में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने घायल राधेश्याम को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां ट्रोमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही है। इसके साथ ही नाकेबंदी भी की गई है। इसी दौरान अपहृत युवक लालचंद के बारे में पुलिस को पता चला। जिसे जोड़बीड़ से आगे एक गांव से दस्तयाब किया गया। पुलिस ये पता लगा रही है कि ये मामला आपसी लेनदेन का है या फिर किसी अन्य विवाद का।