बीकानेर की वागीशा मारू बनी किड्स मिस इंडिया 2022
Nov 6, 2022, 18:43 IST
THE BIKANER NEWS. झांसी में रूप प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इंडिया बिगेस्ट टी•वी रियलिटी शो के किड्स कैटेगरी में सोफिया स्कूल की वागीशा मारू ने प्रथम स्थान किड्स मिस इंडिया 2022 टाइटल प्राप्त किया| फ़ैशन जगत में बीकानेर की तरफ से वागीशा ने ही सर्वप्रथम यह टाइटल प्राप्त किया है जो की वागीशा के साथ साथ बीकानेर के लिए भी बहुत ही सौभाग्य की बात है। दिनांक 31 अक्टूबर से 03 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।जिसमे इंट्रोडक्शन राउंड,टैलेंट राउंड,टास्क राउंड,सेमीफाइनल एवं फाइनल राउंड हुआ|इस प्रतियोगिता में अभिनेता शक्ति कपूर, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी,मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल, एम•टीवी एक्टर नितिन आहूजा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।