झट-पटदेश

*बीकानेर के जवाई राजा की कला की प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा*

THE BIKANER NEWZ
जयपुर: अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार लक्ष्मण जी व्यास मूल रूप से नोहर से है और रहते जयपुर है और वे हमारे बीकानेर में किराड़ू परिवार के जवाई है जिनकी कला की ख्याति विदर्शो में भी है
ये राजस्थान के विलक्षण गौरव के क्षण- क्या आप जानते हैं- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कल निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा के शिखर पर 6.5 मीटर लम्बे कांस्य के अशोक स्तंभ का अनावरण किया,यह आखिर बनाया किसने है.. इस अशोक स्तंभ के मूर्तिकार और शिल्पकार हैं, जयपुर राजस्थान के श्री लक्ष्मण व्यास…इनकी बनाई हुई धातु की प्रतिमाएं आप, राजस्थान में भी देख सकते है, इंदिरा गांधी इंटरनॅशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली की शानदार लॉबी में भी देख सकते हैं। ये राजस्थान के गौरव के क्षण हैं, एक चित्र में आप लक्ष्मण व्यास जी को भी अपनी बनाई इस कलाकृति के साथ देख सकते हैं। यह कलाकृति इन्होंने 10 जून के आसपास दिल्ली भेजी थी ।
आपका व्यक्तित्व भी बहुत शानदार है ।।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!