
कोलकाता, 20 जनवरी । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम से एक दिन पहले राजधानी कोलकाता में भी जन सैलाब उमड़ने वाला है। कोलकाता की मशहूर संस्था “श्रीराम स्वाभिमान परिषद” की ओर से रविवार शाम 4:00 बजे से एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना है। मौलाली रामलीला मैदान से निकलने वाली इस शोभायात्रा में लोगों को आने के लिए खुले तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस संगठन की ओर से हर साल रामनवमी की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है। संगठन की ओर से नरेश श्रीवास्तव ने बताया कि कम से कम एक हजार लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के पास अनुमति के लिए आवेदन किया गया था लेकिन पुलिस की ओर से काफी टालमटोल किया गया। हालांकि संगठन की ओर से साफ कर दिया गया कि अपने प्रभु राम के सम्मान में निकलने वाली इस यात्रा के लिए हम किसी अनुमति का इंतजार नहीं करेंगे। इसके बाद मजबूरन पुलिस ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। यह न केवल हिंदू जाति बल्कि पूरी दुनिया में भारत के लिए सांस्कृतिक पुनरुत्थान का प्रतीक बनेगा। इसकी खुशी में रविवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हिंदू जाति के गौरव को पुनः प्रतिस्थापित करने जैसा है। इसलिए रविवार को कोलकाता में “राम आएंगे” का बैनर पोस्टर लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतरकर अपनी खुशी का इजहार करेंगे।