google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

पूनरासर धाम में होगा सात क्विंटल खीर प्रसादी का विरतण

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- केशरीनन्दन सेवा समिति, की व्यास पार्क बीकानेर में दिनांक 12.10.2024 को बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष रामनारायण आचार्य ने बताया कि.केशरीनन्दन सेवा समिति की ओर से वर्ष 2011 से लगातार 14 वर्षों से खीर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री पुनरासर निज मन्दिर (खेजडी धाम के.पीछे) में दिनांक 16.10.2024 एंव 17.10.2024 को सात क्विंटल खीर प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है । सेवा समिति के सचिव कृष्ण कान्त पुरोहित ने बताया कि सेवा समिति दिनांक 16.
10. 2024 को सुबह 7 बजे डागा चौक बीकानेर से रवाना होगी तथा सात क्विंटल खीर प्रसादी के साथ-साथ चाय कॉफी का भी वितरण किया जायेगा ।

Back to top button