
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।
बीकानेर जिला कलेक्टर की गाड़ी हुई
दुर्घटनाग्रस्त जिसके बाद कलेक्टर नम्रता वृष्णि एसपी की गाड़ी में.बैठकर बीकानेर पहुंची। कलेक्टर की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर सरहद पर संवाद कार्यक्रम से सीमावर्ती गांव भुरा से वापस लौट रही थी। इस दौरान बज्जू के पास हादसा हुआ और कलेक्टर की गाड़ी चारे से भरी पिकअप से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नही आई। इस के बाद जिला कलेकर एसपी की गाड़ी में बैठकर बीकानेर के लिए निकली।