google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में सड़क सुरक्षा नुक्कड़ नाटक का मंचन

THE BIKANER NEWS. महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. अल्पना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत सड़क सुरक्षा को प्रभावी रूप से दर्शाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया ।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती सांखला एवं डॉ. सतपाल मेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जाता है। इसी के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा “नुक्कड़ नाटक का मंचन” के माध्यम से सड़क सुरक्षा उपायों को दर्शाया गया। जिससे सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या में कमी आ सके। सीट बेल्ट पहने, ध्यान केंद्रित रखें, यातायात सिग्नल का पालन करें आदि ।

हेलमेट पहनने वाले व्यक्तियों का गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व को बताते हुए बताया कि प्रत्येक नागरिक गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने, धैर्य रखें ,खराब मूड में गाड़ी ना चलाएं, रक्षात्मक रूप से चलाएं जिससे सड़क दुर्घटना में कमी तथा सुरक्षित अपने घर पहुंच सके। इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ .राजेंद्र चौधरी ने भी सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पहली बार 1989 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। सड़क दुर्घटना अधिकतर ओवरटेक एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने से होती है ।तो सभी इन नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वह संयमित वाहन चलाएं ।इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button