Uncategorizedबीकानेरहादसा
स्लीपर बस और पिकअप की टक्कर में एक की मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-श्रीडूंगरगढ़ से आगे जोधसर के पास हाइवे पर बुधवार सुबह स्लीपर बस पिकअप में आमने सामने की भिड़ंत में एक की मौत।बीकानेर की और से आ रही पिकअप और बस की टक्कर हो गई।हादसे में पिकअप सवार लाडनू निवासी 28 वर्षीय हसन की मौके पर ही मौत हो गयी वही उसका साथी असलम गम्भीर रूप से घायल हो गया है असलम को पहले श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया फिर वहां से पीबीएम अस्पताल भेजा गया है।साथ ही पिकअप में सवार दो अन्य को भी चोटे आई है।