breaking newsबीकानेर
शहर के इस थाना क्षेत्र में शव मिलने से फैली सनसनी

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। सड़क पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आयी है। यह शव गंगाशहर क्षेत्र में मिला है। जहां पर उदयरामसर मुरली मनोहर धोरे के सामने गणेश धोरा मार्ग पर मिला है। शव की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के सेवादार पहुंचे और शव को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। इस दौरान सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन राजकुमार खड्गावत, मो जुनैद ख़ान और हाजी मलंग बाबा रमजान भाई मौके पर पहुँचे।