
THE BIKANER NEWS:;बीकानेर:-सनातन धर्म साधना पीठ के द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर आज पुष्करणा स्टेडियम के बाहर राम झांकी का मंचन और राम आरती का दर्शन करवाया गया।
पीठ के प्रवक्ता सुनीलम ने बताया कि पीठ के अधिष्ठाता पंडित भाईश्री के सान्निध्य मे बाल कलाकारों सत्यम पुरोहित,विराज पुरोहित, केतन जोशी, कृपा व्यास,यशसवी रंगा के द्वारा राम,लक्ष्मण,सीता, हनुमान का किरदार बनकर सभी दर्शको का मन मोहा वहीं मोना सरदार डूडी के द्वारा मंच पर ही प्रभु श्री रामजी का एक सुंदर स्क्रैच आर्ट भी तैयार किया गया।
मंच के सामने से आने जाने वाले सभी राम भक्तो को पीठ की ओर से जय श्री राम के दुप्पटे पहनाकर और ललाट पर चंदन,कुंकु का तिलक करके सबको शुभकामनाएं और बधाइयां दी गयी।
कार्यक्रम मे सहयोग करने पीठ के योगेश बिस्सा,पवन राठी, सतीश मक्कड़, मूलसिंह राठौड़, रमन सांखला,मुरली पुरोहित,सुरेश चांडक आदि राम भक्त उपस्थित थे।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇