breaking newsबीकानेरहादसा
बीकानेर:-बोलेरो ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर,व्यक्ति की मौके पर मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो युवक मोटर साइकिल पर जा रहे थे। इसी दौरान अन्य बोलेरो गाड़ी ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस आशय की रिपोर्ट लालेरा पट्टा निवासी प्रदीप कुमार जाट पुत्र लेखराम ने महाजन थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला 10 मार्च की रात का बताया जा रहा है, किंतु हादसे के एक पखवाड़े बाद मामला दर्ज करवाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक वह और मुकेश मोटर साइकिल पर आ रहे थे। मोखमपुरा बस स्टैण्ड के पास बोलेरो गाड़ी के चालक ने गफलत व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मुकेश के सिर में गंभीर चोटें आई और मुकेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।