स्वास्थ्य
बीकानेर में कल देंगे गठिया रोग विषेशज्ञ डॉ गोयल मेहाई पर चिकित्सकीय सेवाएं पंजीयन प्रारम्भ

THE BIKANER NEWS
बीकानेर में कल देंगे गठिया रोग विषेशज्ञ डॉ गोयल मेहाई पर चिकित्सकीय सेवाएं पंजीयन प्रारम्भ
जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल के गठिया रोग विषेशज्ञ डॉ अखिल गोयल कल स्थानीय नत्थूसर गेट पर स्थित मेहाई मेडिकल अपनी सेवाएं देंगे| मेहाई मेडिकल के संचालक गिरिराज जोशी ने बताया की बीकानेर में गठिया रोग का चिकित्सक नहीं होने से यहां के मरीजों को इसके हेतु जयपुर जाना पड़ता है | जोशी ने बताया की डॉ गोयल डीएम रहेउमाटोलॉजी है इस डिग्री के साथ पुरे राजस्थान में मात्र 3 से 4 डॉ ही है | डॉ गोयल हर माह के तीसरे शुक्रवार को अपनी सेवाएं यहां देंगे | डॉ गोयल को दिखाने के लिए पंजीयन प्रारम्भ कर दिए है जो की 9602141099 और 9414055921 करवाए जा रहे है |