breaking newsराजस्थानस्वास्थ्य
आज भी रहेगी निजी अस्पतालों में सेवाएं बन्द

THE BIKANER NEWS:-राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी है।विरोध में कल भी प्रदेश भर की निजी अस्पतालों में इलाज बन्द रहा और आज भी मेडिकल सेवाएं बन्द रहेगी। प्रदेश भर में 400 से ज्यादा ऑपरेशन टाले गये जबकि सरकरी अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है जॉइंट एक्शन कमेटी के सामने पीएचएनएस और उपचार ने आल राजस्थान प्राइवेट डॉक्टर्स संघर्ष सेवा सिमिति बनाई है। आईएमए बन्द के समर्थन में है।पीएचएनएस ने आज बन्द करने को कहा है। डॉ विजय कुमार ने कहा है कि आज प्रदेश भर से चिकित्सक जयपुर पहुचेंगे और रैली निकालेंगे। डर6 का एक गुट कहता है कि ये बिल ही गलत है और आये ही नही दूसरा गुट बदलाव चाहता है।