जुर्म
बीकानेर में पॉलीथिन का जखीरा पकड़ा

बीकानेर सिंगल यूज प्लास्टिक 1 जुलाई से बैन किया गया है जिसके चलते नगर निगम की टीम ने आज सोमवार को रेवेन्यू अधिकारी अलका बुरड़क के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रानी बाजार में एक गोदाम में करीब 50 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन थैली जप्त की, जानकारी के अनुसार रानी बाजार के महेंद्र कुमार गुप्ता के मकान के अंदर बने अंडर ग्राउंड में, निगम को भारी मात्रा में पॉलिथीन होने की सूचना मिली, जिस पर रवीना अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पॉलिथीन को जप्त किया। कार्रवाई के समय कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा भी मौजूद रहे।