झट-पटबीकानेर

बीकानेर में सिटी बस चलाने की तैयारी,ये 12 रुट तय जानिए क्या रहेगा इन सिटी बसों का रुट

THE BIKANER NEWS:-

बीकानेर के लोगो के लिए खुशखबरी है कि बहुत जल्द बीकानेर शहर में सिटी बसे चलने वाली है। इन सिटी बसों को चलाने की प्लानिंग लगभग 6 महीने से चल रही है लेकिन अभी तक रुट और स्टॉपेज का काम नहीं हो पाया है। यह काम पूरा होते ही जिला कलेक्टर सरकार को तय रुट पर सिटी बस चलाने की रिपोर्ट भेजकर स्वीकृति ली जाएगी।

आज से लगभग 6 महीने पहले पूर्व तत्कालीन जिला कलेक्टर नमित मेहता ने RTO की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर नगर निगम, UIT के अधिकारी को इस पूरी प्रक्रिया का काम सौपा था।

अब तय हुआ है कि बड़ी बसों की बजाय 8-10 सीटर छोटी टाटा मैजिक और महिन्द्रा मैक्सिको जैसी गाड़ियां चलाना ठीक रहेगा। ताकि बीकानेर शहर शहर की संकरी गलियों में भी आसानी से जा सके।

इसके लिए शहर में 12 रुट तय किए गए है। इन रुट पर ट्रैफिक लोड के अनुसार स्टॉपेज तय करने और कुल दुरी मापने का काम बाकि है। यह कार्य डीटीओ और टीआई को करना है। एक कार्य होने के बाद कलेक्टर यह रिपोर्ट सरकार को भेजगे जहां से तय रुट पर गाड़िया चलाने की अनुमति मिलेगी।

इन 12 रुट पर चलेगी

फल मंडी से म्यूजियम सर्किल वाया पूगल फांटा, उरमूल-भीमसेन सर्किल

म्यूजियम सर्किल से गोगागेट सर्किल वाया अंबेडकर सर्किल, रानीबाजार

रेलवे स्टेशन से उदयरामसर वाया रेलवे स्टेशन रोड, गोगागेट सर्किल, कोचर सर्किल, नया बस स्टैंड भीनासर

रेलवे स्टेशन से सुजानदेसर वाया स्टेशन रोड, गोगागेट, कोचर सर्किल, महावीर चौक, मैन बाजार गंगाशहर

म्यूजियम सर्किल से वृंदावन एन्क्लेव वाया डूंगर कॉलेज, सोफिया स्कूल, उदासर फांटा, हल्दीराम प्याऊ, वैष्णो धाम

म्यूजियम सर्किल से शिवबाड़ी वाया पंचशती सर्किल, जांभोजी सर्किल, व्यास कॉलोनी सर्किल, शिवबाड़ी सर्किल

म्यूजियम सर्किल से रिडमलसर वाया डूंगर कॉलेज, सोफिया स्कूल, उदासर फांटा, हल्दीराम प्याऊ, सागर

म्यूजियम सर्किल से पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना वाया पूर्णसिंह सर्किल, ब्रह्माकुमारी सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, बीकानेर नर्सिंग होम, नागणेचीजी मंदिर

रेलवे स्टेशन से जस्सूसर गेट वाया लालजी होटल, राजीव गांधी मार्ग, जेल रोड, कोटगेट, दो पीर, दाऊजी मंदिर, सोनगिरी कुआं, डागा चौक

जस्सूसर गेट से शार्दुलसिंह सर्किल, वाया चौखूंटी, रोशनीघर चौराहा, फड़ बाजार, हेड पोस्ट ऑफिस, पुराना बस स्टैंड

शार्दुलसिंह सर्किल से कृषि कॉलेज, वाया जूनागढ़, नगर निगम, कीर्ति स्तंभ, भीमसेन-उरमूल सर्किल, रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड, उरमूल डेयरी, आरएसी, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल, कृषि कॉलेज

हल्दीराम प्याऊ से शार्दुलसिंह सर्किल वाया सोफिया स्कूल, एलआईसी ऑफिस, पंचायत समिति, सांगलपुरा, डूंगर कॉलेज, म्यूजियम सर्किल, दुर्गादास सर्किल, एमएन हॉस्पिटल, एसबीआई पब्लिक पार्क ब्रांच, फोर्ट डिस्पेंशरी, जूनागढ़-सूरसागर, कुंजगेट

बीकानेर शहर की 9 लाख जनता को मिलेगा फायदा 

बीकानेर शहर में सस्ता पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक बड़ी आवश्यकता बन गया है। इन सिटी के चलने से शहर की लगभग 9 लाख जनता को फायदा मिलेगा। बीकानेर शहर की जनसंख्या तेज़ी से बढ़ रही है और शहर के दूर-दूर इलाको में कॉलोनियां बस गई यही। इसी कारण से सिटी बसे बड़ी जरुरत बन गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!