google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजनीति

महिलाए परिवार और देश की धुरी इनसे बेहतर प्रबंधन किसी का नही – कल्ला

दिनाक 8 मार्च 2024

THE BIKANER NEWS. बीकानेर 8 मार्च – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बीकानेर शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने बीकानेर की वरिष्ठ महिला चिकित्सकों और अधिवक्ता महिलाओं का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नारी न्याय सम्मान से स्टेशन रोड स्थित राजमहल होटल में सम्मान किया। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ बुलाकीदास कल्ला, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी डॉ नरेश गोयल,अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी.के.सरीन, महिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, और एडवोकेट शकीना बानो ने सभी महिलाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने कहा की महिलाए इस देश की धुरी है इनके प्रबंधन का मुकाबला पूरे विश्व में नही है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इनका सम्मान करके देश के आधार का सम्मान करने का अहसास हो रहा है।महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया ने संचालन करते हुए महिला शक्ति विस्तार से चर्चा की । आज सम्मानित होने वाली प्रमुख महिलाओं में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ, प्रिया व्यास, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष सुथार, बीडीएस डॉ निकेता गुप्ता, डॉ शेफाली दाधीच, डॉ वीणा गुप्ता, डॉ गुरजीत कौर, अध्यापन में सुनीता मोहता, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती शुक्ला बाला पुरोहित, श्रीमती वंदना सिक्का, अधिवक्ताओं में एडवोकेट मधुबाला, एडवोकेट हुमा बी जी, एडवोकेट तारा भाटी, एडवोकेट अनु मलखत, एडवोकेट निशा खान, एडवोकेट मदीना पठान, एडवोकेट अकीला खान, एडवोकेट रोशन आरा एडवोकेट संतोष पंवार, एडवोकेट प्रियंका सनाधाय , एडवोकेट अमरीश निशा को प्रमाण पत्र माला श्रीफल और सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर उमा ऋषि,सुनीता रंगा, मंजू शर्मा, पुष्पा शर्मा, पुष्पा सेठिया, अनिता भाटी, राधा भार्गव, पार्वती गोसाई,समीरन बेगम सहित महिला पदाधिकारी मौजूद थी।

Back to top button