
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में दिनों दिन आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।अभी कुछ दिन पहले ही स्कूली बच्चो से भरी टैक्सी आवारा कुत्तों की वजह से पलट गई थी जिसमे बच्चे घायल हुवे थे।वही शहर के अंदरूनी इलाके में भी आवारा गोधो का आतंक है।जुगल भवन से आगे बेणीसर बारी के बाहर कल दो गोधे आपस मे लड़ते हुवे घर की दीवार से टकरा गये जिसे आप देख सकते है पूरी दीवार ही टूट कर गिर गयी।गतिमन है कि उस समय आप पास कोई नही था अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।इस इलाके में गायो के बाड़े भी बने है जिसकी वहज से दिन में और रात में काफी संख्या में पशुओ का जमवाड़ा लगा रहा है और आने जाने वालों को यहां रहने वालों को काफी डर हर समय लगा रहता है।कई बार निगम प्रसाशन को अवगत भी करवा दिया गया है लेकिन कोई सख्त कार्यवाही इन आवारा पशुओं पर नही हो रही है।साथ ही आज से नवरात्री में माँ का पूजा पंडाल भी लगा है जिसकी वजह से दिन भर और रात में भी चहल पहल रहती है।