
THE BIKANER NEWS हर्षिता केविलिया पुत्री वंदना पिंकी सुरेश केविलिया होलजी आगामी 6 माह के इंटर्नशिप कोर्स हेतु विदेश मॉरिशस के लिए प्रस्थान कर रही हैं। सुश्री हर्षिता विगत डेढ़ साल से जयपुर की पूर्णिमा कॉलेज में होटल मैनेजमेंट का प्रोफेशनल कोर्स कर रही है।
सीनियर सेकेंडरी विद्यालय डाबला जैसलमेर में अध्ययन रत रही हर्षिता 1 दिसंबर से 20 मई 2025 तक प्रशिक्षण रहेगा।हर्षिता ने कहा कि इस सफलता का श्रेय माता पिता को है। जिनकी बदौलत आज इस कामयाबी की और अग्रसर हो रही हु।