google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

राधा कृष्ण मंदिर में रही नन्दोत्सव की धूम

THE BIKANER NEWS आज स्थानीय जसुसर गेट के बाहर स्थित तिरुपति अपार्टमेंट के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा मे नंदोत्सव बड़ी धूम-धाम से नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जय घोष के साथ साथ मनाया गया भागवताचार्य डॉ.गोपाल नारायण जी व्यास ने भागवत की पंचम दिवस की कथा में कृष्ण जन्म की कथा को करते हुए बताया कि दशम स्कन्द भगवान का हृदय है जब मनुष्य ईश्वर को अपने बुद्धि मे विराजित कर उसका अनुभव करने लगता तब संसार के सारे बंधन टूट जाते वह भक्तिमय होकर परम पद को प्राप्त करताहै आनन्दित मैन से सभ8 इन्द्रियों को भगवान के पास ले जाना और भक्तों के हृदय मे सहज प्रेम को जगाना व संसार से अपनी चित्तवृत्ति को अनासक्त करना ही नंदोत्सव है ईश्वर की आराधना करना ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिये। अनेक कृष्ण लीलाओ की झांकियो सजाई गई सभी भक्तों को प्रसाद व पंचामृत का वितरण किया गया पंडित उपेन्द्र नारायण व्यास, पं.कुमार दत्त,प. दिव्यांशु व्यास श्रीमति सीमा ने प्रसंगानुसार भजनों की प्रस्तुति दी ।

Back to top button