google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

खुले नाले में गिरा ट्रैक्टर, टला हादसा;:-,देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में टूटी सडके खुले पड़े नाले किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे है।  कुछ दिन पहले भी दो अलग अलग हादसों में दो युवक और एक युवती वाहन सहित नाले में गिरे थे और आज फिर निगम का ट्रैक्टर खुले एक
पड़े नाले में गिर गया। जानकारी के अनुसार इस ट्रैक्टर पर तीन लोग।सवार थे, जिनको स्थानीय लोगों ने बचाया। घटना चांदमल जी बाग क्षेत्र के वार्ड नंबर चार की है। यहां एसटीपी प्लांट के लिए 20 फीट
का गड्ढा खोदा हुआ है और पास खुला नाला भी है, जिसमें आज।निगम का ट्रैक्टर गिर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गड्ढे को बंद करने लिए कई बार नगर निगम प्रशासन को बता दिया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही ।  यहां पहले भी कई बार ऐसा हादसा हो चुका है और आज फिर से यह  हादसा हो  गया। जहां नगर निगम का ट्रैक्टर इस गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर।सवार लोगों ने स्थानीय लोगों ने बचा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

देखे वीडियो👇👇

https://www.instagram.com/reel/DAQg__kh3kQ/?igsh=bTE5enQ3OXN3bXJj

Back to top button