बीकानेर

भेरु रतन भादाणी जिलाध्यक्ष बीकानेर और महँत विकास गिरी मठ मंदिर अध्यक्ष बजरंग सेना मनोनीत

THE BIKANER NEWS
बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज यादव,राष्ट्रीय कौर कमेटी सदस्य मदनमोहन चतुर्वेदी की सहमति से शान्ति लाल सोलंकी ने राजस्थान कार्य कारणी का विस्तार करते हुवे भेरु रतन भादाणी को जिलाध्यक्ष बीकानेर,और महँत विकास गिरी को मठ मंदिर अध्यक्ष बजरंग सेना मनोनीत किया । बजरंग सेना प्रदेश महामंत्री शान्ति लाल सोलंकी ने बताया भेरु रतन भादाणी और महँत विकास गिरी के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए भेरु रतन भादाणी को जिलाध्यक्ष बीकानेर और विकास गिरी को मठ मंदिर अध्यक्ष बनाया जाता है आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे ।भेरु रतन भादाणी और विकास गिरी का मनोनय होने पर भेरु रतन भादाणी ने कहा शान्ति लाल सोलंकी का ह्रदय से #आभार, पूर्व में भी माँ करणी जी महादेव जी के आशीर्वाद व आप सभी के सहयोग से जो ज़िम्मेदारी संगठन व हिन्दु समाज ने दी उन सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन सदैव तत्पर रह कर किया व अब जो विश्वास संगठन ने व्यक्त किया है उस पर भी खरा उतरने का पूर्ण प्रयत्न आप सभी के सहयोग से करूँगा, बजरंग सेना के राष्ट्रीय कौर कमेटी व सदस्य सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!