
THE BIKANER NEWS:-राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 2023 का शुभारंभ रा उ मा वि भोलासर में दिनांक 5 /8/23 को CBEEO साब कैलाश जी बडगुजर,सरपंच प्रतिनिधि पवन जी जोशी, प्रधानाचार्य श्री नरेश जी पोपली के आतिथ्य में हुआ। बच्चों ने मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया । खिलाड़ियों की शपथ दिलाई गई। मनफूल जी, राजकुमा जी , अनिल जी सर, विशाल भाटी ने व्यवस्था में सहयोग किया। संचालन उमेश बोहरा ने किया।
