breaking news

मंत्री जी के किया विकास कार्यो के लिए शिलान्याश,असामाजिक तत्वों को नहीं भाया उठा ले गए शिला पट्टिका

बीकानेर। आमजन के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता व उस पर कितना ध्यान दिया जा रहा है। उसका अंदाजा इस बात से सहज ही लगाया जा सकता है कि शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जिस स्थान पर विकास कार्य को लेकर शिलान्यास किया था। उसके महज तीन दिन बाद ही उस शिला पट्टिका को तोडक़र अज्ञात ले गए।
इस आशय का रिपोर्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता लव मुद्दग्ल ने गंगाशहर पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक शहर स्वास्थ्य केन्द्र गंगाशहर के भवन की 20 जुलाई को शिक्षामंत्री डॉ बीडी कल्ला ने आधारशिला रखी थी। आरोप है कि 24 जुलाई की शाम तकरीबन 3-4 बजे असामाजिक तत्वों ने उस स्थान पर तोडफ़ोड़ कर वहां लगे शिलान्यास पत्थर को तोडक़र अपने साथ ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!