धर्म
भागवत कथा मे हुआ 56 भोग का आयोजन

मुरलीधर व्यास नगर के एसी महादेव मंदिर परिसर मे चल रहे श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा वाचक सतीश दीक्षित वृंदावन वालों ने कथा के पंचम दिन गिर्राज धरण के छप्पन भोग का वर्णन किया। इस अवसर पर 56 भोग की महता समझाई।उपस्थित श्रोताओ ने कथा का आनंद लिया पुरा पांडाल भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम मे में दिनेश सारस्वत,शिव चौधरी,नवरतन पुरोहित,किशन व्यास,अश्विनी जोशी,नवरतन भादानी, आयुष व्यास,कान्हा व्यास,विजय शंकर व्यास,हरि किशन,प्रियांशु व्यास आदि ने सहयोग किया