google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताखेल

महिला एवं युवा संगठन द्वारा आयोजित डे नाईट इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न

कोलकाता खबर:-मध्य कोलकाता सभा,महिला एवं युवा संगठन द्वारा आयोजित डे नाईट इंडोर क्रिकेट टूर्नामेंट 12 मार्च 2023 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खेल मंत्री भवानी मोहता व मांगी लाल राठी कार्यक्रम के संयोजक राजीव भट्ठर व राजेश लखोटिया और पूरे मध्य कोलकाता के सदस्यों के अथक प्रयास से संभव हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन श्री विनय जी मोदी के द्वारा किया गया। भगवान शिव पर माल्यार्पण सभा के सभापति श्री श्याम बागड़ी एवं युवा के सभापति श्री कमल जी गट्टानी ने किया
पुरुष टीम की विजेता बल्लभ जी बागड़ी की टीम एवं महिला टीम की विजेता सुनीता जी मंत्री की टीम रही।
टॉफी स्पॉन्सर हरीश जी मोदी एवं विकास जी राजघरिया , टी शर्ट स्पॉन्सर विनय जी मोदी ,4&6 स्पॉन्सर नानक जी सोनी थे टीम ऑनर पुरुष टीम (9) में श्री केजी मांधना, बल्लभ जी बागड़ी ,अमन जी लखोटिया,सौरभ जी डागा,मनीष जी मोहता, महादेव जी गट्टानी, गिरिराज जी सारडा,मनीष जी लढा,लोकेश जी मोहता
महिला टीम(3) की ऑनर नीतू जी बाहेती, ज्योति जी सोमानी, सुनीता जी मंत्री थी।
इस टूर्नामेंट मे प्रथम बार महिला टीम को सम्मिलित किया गया एवं उनका इतना शानदार प्रदर्शन जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता शानदार मैचो को देखने में बड़ी संख्या में पधारे दर्शकगन से खचाखच भरा क्रिकेट ग्राउंड (टर्फ स्पोर्ट्स स्टेडियम) टीम का उत्साह वर्धन कर रहे थे।
सभी आंचलिक पदाधिकारियों, आंचलिक अध्यक्ष, सचिव एवं समाज बंधुओ एवं क्रिकेट प्रेमियों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । महासभा के युवा उपाध्यक्ष श्री सुरेश जी कोठारी सभा के मंत्री बजरंग मूंधडा, कोषाध्यक्ष संजय झंवर महिला की अध्यक्षा पुष्पा मुंधडा़ मंत्राणि विजयश्री मूंधड़ा कोषाध्यक्ष आशा राठी युवा मंत्री देव किशन मूंधड़ा , भूतपूर्व खेल मंत्री कैलाश राठी एवं पूरी मध्य कोलकाता सगंठन की कार्यकारिणी के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
पुरुषों की 9 एवं महिलाओं की 3 टीमो ने इसमें हिस्सा लिया।
कार्यक्रम सुबह 9:15 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक हुआ। सुबह नाश्ता से रात्रि भोजन की व्यवस्था रखी हुई थी। कार्यक्रम का संचालन युवा के नीलेश राठी ने किया । कोमेंट्री केजी मांधना ने की। सभी की गरिमामय उपस्थिति के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रगट कार्यक्रम के संयोजक ने दिया
आगमी कार्यक्रम 19 मार्च रविवार गणगौर उत्सव (केवल महिलाओं के लिए) AJS बैंक्वेट गणेश टाकीज में होगा

टीम :मध्य कोलकाता माहेश्वरी संगठन

Back to top button