झट-पटराजस्थान

मानवाधिकार एव आरटीआइ जागरूकता समिति की मासिक बैठक आयोजित

THE BIKANER NEWS:-

आज दिनांक 25 सितम्बर 2022 मानवाधिकार एव आरटीआइ जागरूकता समिति की मासिक बैठक कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गाँधी पार्क में आयोजित की गई। मिटिंग मे थानाधिकारी अशोक विश्नोई द्वारा समिति के ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समिति के जिला महामन्त्री रामुनाथ जाखड़ ने विगत माह लगाई गई आरटीआई औऱ ज्ञापन की जानकारी दी। समिति के प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने आगामी माह में दी जाने वाली आरटीआई की जानकारी दी। समिति ने सर्वसम्मति से प्रेदशाध्यक्ष विमल चोरडिया के आदेशानुसार समिति के जिलाध्यक्ष सुभाष सिद्ध बाना द्वारा स्वेच्छिक पदत्याग को मानते हुए नये जिलाध्यक्ष के पद पर राम कुकणा को मनोनीत किया। प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने राम कुकणा को बधाई देते हुए समिति की रीति नीति से अवगत करवाया। और जिला की नई कार्यकरिणी बनाने के लिये प्रेरित किया । शहर मंत्री अनमोल मोदी ने सभी सदस्यो की तरफ से नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दी

बैठक में पवन सोनी दीपुराम भार्गव रामअवतार शर्मा सांवरमल प्रजापत अनिल कुमार वाल्मीकि नीरज प्रजापत अर्जुन जाट मनीष जोशी रोहित पूरी सुनील कुकना मोहित सिद्ध बजरंग प्रजापत कोजुराम रेगर बाबूलाल रेगर कालूराम पुरोहित तोलियासर विमल शर्मा भेरू लाल सोनी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!