breaking newsकोलकात्ताहादसा
मानिकतल्ला में चलती बस में लगी आग

कोलकाता खबर:-कोलकाता : मानिकतल्ला थानांतर्गत दुर्गापुर ब्रिज पर चलती एसी बस में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के एक इंजन ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग संभवत: शॉर्टि सर्किट के कारण लगी थी।