बीकानेर

मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सेंटर पार्क में कन्याओं ने किया पौधारोपण

बीकानेर:- वर्षा ऋतु में हरियाली ओर पर्यावरण को मध्यनजर रखते हुए गजनी रोड स्थित मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेंट्रल पार्क में मुरलीधर व्यास नगर नागरिक समिति की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्रम पिछले सप्ताह से चल रहा है और आगामी एक पखवाड़े तक चलता रहेगा यह जानकारी देते हुए समिति के
अध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर में यूआईटी द्वारा स्थापित करीब 20 पार्क स्थापित किये हुए हैं,लेकिन चार दिवारी के अतिरिक्त उनमें कोई सुविधाएं नहीं है जिससे इन पार्को का कोई सदुपयोग नही हो रहा था समिति ने पौधारोपण का कार्यक्रम हाथ लिया गया है जिसके तहत कुछ पार्को को विकसित कर दिया गया है कुछ में सर्वे कराने के पश्चात वहां आवश्यक साधन संसाधन हेतु यूआईटी ओर नगर निगम को भी पत्र लिखा गया है,इस अवसर पर आचार्य ने नगर निगम महापौर का भी आभार प्रकट करते हुए बताया कि निगम द्वारा जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई गई जिसे सेंटर पार्क की भूमि को समतल करने में सहयोग मिला है तथा इसी प्रकार पार्क के आसपास रहने वाली निवासियों द्वारा भी सहयोग श्रमदान कर किया गया जिससे पार्क को विकसित करने में सहयोग मिल रहा है!

               
Whatsapp Group

आज पार्क में करीब 21 पौधे लगाकर शुरुआत की गई है जिसमें आम नींबू बबूल नीम के अतिरिक्त फूलों के पौधे भी लगा दिए गए हैं आज के पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत 5 कन्याओं द्वारा पौधे लगाकर की गई उसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों सचिव रासबिहारी जोशी उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी संगठन मंत्री राजेश अचार्य राजेश पुरोहित मनीष पुरोहित प्रचार सचिव उमेश पुरोहित खेल मंत्री मुकेश जोशी परामर्श के पी बिस्सा पंकज कल्ला, किशन व्यास,पंकज साहनी महिला सचिव श्रीमती मंजू पारीक श्रीमती ममता तिवारी श्रीमती थानवी सहित अनेक युवाओं महिलाओं और बच्चों ने उत्साह पूर्वक श्रमदान कर पौधारोपण भाग लिया।
शेष पार्को में भी शीघ ही वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!