धर्म

मुरलीधर व्यास नगर मे चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के नन्दोत्सव में जमकर झूमे श्रद्धालु

मुरलीधर व्यास नगर के एसी महादेव परिसर मे चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में रविवार की रात नन्दोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बधाई गीतों पर श्रद्धालु काफी देर झूमते रहे।यशोदा ने जायो ललना, मैं जमुना पे सुन आई… व नन्द घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की… श्री कृष्ण के प्राकट्य की कथा के बीच कथा पंडाल भगवान कृष्ण के जय जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान कथा वाचक सतीश जी दीक्षित महाराज के मुख से एक के बाद एक बधाई गीतों की धुनें प्रस्फुटित होती गयीं, जिन पर भक्ति की मस्ती में डूबे भक्तजन दीवाने हो उठे। सभी ने जम कर नृत्य किया। पुष्पवर्षा के साथ ही टॉफ़ी और चॉकलेट भी उछाले गये। रंगबिरंगे गुब्बारों को फोड़ने के लिये बच्चों में होड़ मच गयी।महाराज ने बताया की नंदबाबा की भूमिका मे कल्ला जी थे और बाल कृष्ण रूप वेदांत पुरोहित ने धारण किया। इस अवसर पर हीरालाल जी किराडू,रामचंद्र जी पुरोहित,गौरी शंकर रंगा,हेमसा आचार्य,लैरी बोहरा, विजय शंकर रंगा, नवरतन पुरोहित, शिव चोधरी,नवरतन भादाणी,दिनेश सारस्वत, किशन व्यास, विपिन पुरोहित,अशोक व्यास आदि उपस्थित थे।

               
Whatsapp Group

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!