मेले में भक्तों के लिए लगने वाली हर सेवा संस्थान को सम्मानित करेगी पायल कैटरर्स, 12 को यहाँ होगा प्रोग्राम, इस नम्बर पर करवा सकते है अपना रजिस्ट्रेशन

THE BIKANER NEWS
भादवे के महीने में लगने वाले मेले, रामदेवरा और पूनरासर जी मैं जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए जो संस्थाएं तन मन धन से सेवा कार्य करती उन संस्थाओं के सम्मान के लिए पायल कैटर्स एन्ड इवेंट्स की तरफ़ से 12 सितंबर 2022 सोमवार शाम 5 बजे एक कार्यक्रम “सेवा सम्मान” होटल मरुधर पैलेस रानी बाजार बीकानेर में होने जा रहा है
कार्यक्रम के आयोजक भवानी राठी ने बताया कि हमारे बीकानेर में ऐसी बहुत सी संस्थाएं हैं जो लगातार कई सालों से पैदल यात्रियों की सेवा बड़ी मनुहार के साथ करती हैं, उन्ही संस्थाओं और भामाशाहों को सम्मान देने के लिए यह कार्यकम आयोजित हो रहा है ! कार्यक्रम संयोजक नरेश मीर ने बताया की 50 से ज़ियादा संस्थाओं ने इस कार्यक्रम के लिए हमारे आग्रह को स्वीकार किया है, और भी संस्थाए 7014417557 और 9772852366 पर व्हाट्सप्प करके अपना नाम दर्ज करवा सकती हैं!
